पिछली पोस्ट में मैने भीति चित्रों का ज़िक्र किया था. उसी कड़ी में प्रस्तुत हैं कुछ चित्र जिन्हें देख मुझे शिव भक्ति में डूबा यह भोजपुरी गीत सहसा याद आ गया .
बम भोले बाबा कहवाँ रंगइल पागड़िया....
यह है' मंदिरों के इस शहर' का सबसे चर्चित लिंगराज मंदिर, जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ सावन के महीने में जल-अर्पण करने पहुँचती है. शिवरात्रि के दिन इस देवालय के प्रांगण में तिल रखने की भी जगह नहीं होती.
इस चित्र में' बिंदुसागर' दिख रहा है. जिसके सुंदरीकरण में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विशेष रूचि ले रहे हैं.
बी. एम. सी. अर्थात भुबनेस्वर म्यूनिस्पल कार्पोरेशन
सावन के महीने में शिव-भक्त अपनी-अपनी मन्नतों के चिराग दिल में लिए कांवर ले कर पदयात्रा को निकल पड़ते हैं और शिव मंदिरों में जल-अर्पण करते हैं.
इस महीने में भक्त प्याज-लहसुन ,माँस इत्यादि का सेवन बंद कर देते हैं.
खाने की बात निकली है तो मैं आपको यहाँ लगे हाथों बता दूँ कि भोजन के मामले में इस प्रदेश के निवासी बड़े सचेत हैं.यहाँ शाक- सब्जियों की खपत बहुत होती है. इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगाने की कोशिश करें कि भोज में भी लोग साग-बड़ी (बिना मसाले की) बड़े शौक से खाते हैं. लोग अधिकांशतः माँसाहारी हैं , अपनी-अपनी पारिवारिक परंपरा के अनुसार कुछेक दिन जैसे सोमवार एवं गुरुवार को मांसाहार नहीं करते हैं.
यहाँ कई मंदिरों में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होती है. आप चाहें तो उस मंदिर के प्रांगण में भोज आयोजित या अपने घर में भोजन मंगवा सकते हैं.
इस राज्य के निवासी अत्यंत धार्मिक-प्रकृति के हैं. पहले चित्र में प्रदर्शित 'लिंगराज मंदिर' ग्यारहवीं शताब्दी में सोमवंशी राजा "जजाति केशरी" ने बनवाया था. यह मंदिर दो लाख पचास हज़ार वर्ग फीट में फैला हुआ है. मुख्य मंदिर लगभग एक सौ अस्सी फीट उँचा है. इसके मुख्य अंग यज्ञशाला , नट मंदिर और भोजमंडप है. मंदिर की चहारदीवार सात फीट मोटी है.इसके गर्भ-गृह में ग्रेनाइट का बना आठ मीटर व्यास वाला शिवलिंग है.
इस मंदिर की स्थापत्य कला का एक नमूना.
मंदिर लाल सैंड स्टोन से बना हुआ है. जिसे रोज़ दूध,पानी और भांग से नहलाया जाता है. इस मंदिर की एक और विशेषता यह है कि इसमें शिव और विष्णु के सम्मिलित रूप 'हरिहर' की उपासना की जाती है. इसके भव्य प्रांगण में लगभग सौ छोटे-छोटे मंदिर हैं.
इस प्रस्तर प्रांगण की खूबसूरती निरखने में घंटे यूँही गुज़र जाएँगे आपको पता भी नहीं चलेगा.
Friday, June 12, 2009
Wednesday, May 20, 2009
भुबनेस्वर की बोलती दीवारें
वर्षों पहले जब मैने इस राज्य में कदम रक्खा था,ओडीषा राज्य के बारे में बस इतनी ही जानकारी थी
कि इसकी राजधानी कटक की जगह भुबनेस्वर हो गई है और हिंदुओं के चार पवित्र धामों में से एक पुरी इसी राज्य में स्थित है. हमारे पतिदेव उस वक़्त ढेंकनाल नामक जगह पर ट्रेनिंग कर रहे थे. उस वक़्त हम इसी उधेड़बुन में रहते थे, हो न हो नाम सही लिखने में उनसे ज़रूर कोई ग़लती हो गई होगी. ,दूसरी जानकारी यह थी
के शहर के नाम से भी जाना जाता है.
हाल में ही इसशहर की दीवारें भी बोल उठी हैं. है न हैरानी की बात! यह संभव हुआ भुबनेस्वर म्यूनिस्पल कार्पोरेशन के ज़बर्दस्त आइडिया और कलाकारों की मेहनत के कमाल से. जिसके कारण यहाँ की दीवारों पर आपको बेतरतीब पोस्टर और पान की पीक आदि की जगह सुरुचिपूर्ण बनाई गई कलात्मक अभिव्यक्तियाँ मिलेंगी. जो इस राज्य की संपन्न कला, रहन-सहन ,वेशभूषा आदि की जानकारी देती हैं.
सबसे पहले शुरुआत की गई 'सउरा पेंटिंग' से. एक नमूना देखिए
कि इसकी राजधानी कटक की जगह भुबनेस्वर हो गई है और हिंदुओं के चार पवित्र धामों में से एक पुरी इसी राज्य में स्थित है. हमारे पतिदेव उस वक़्त ढेंकनाल नामक जगह पर ट्रेनिंग कर रहे थे. उस वक़्त हम इसी उधेड़बुन में रहते थे, हो न हो नाम सही लिखने में उनसे ज़रूर कोई ग़लती हो गई होगी. ,दूसरी जानकारी यह थी
कि मुझे शादी के बाद जयपुर जाना होगा. हमारे सिलेबस में जयपुर एक ही था. जब एस.टी.डी. कोड मालूम करने के लिए टेलीफ़ोन डायरेक्टरी खोली तब आँखें खुलीं कि जयपुर और जैपुर दो जगहें हैं. जैपुर की कहानी फिर सही. भुबनेस्वर से आप सभी परिचित हैं. इस शहर को मंदिरों
के शहर के नाम से भी जाना जाता है.
हाल में ही इसशहर की दीवारें भी बोल उठी हैं. है न हैरानी की बात! यह संभव हुआ भुबनेस्वर म्यूनिस्पल कार्पोरेशन के ज़बर्दस्त आइडिया और कलाकारों की मेहनत के कमाल से. जिसके कारण यहाँ की दीवारों पर आपको बेतरतीब पोस्टर और पान की पीक आदि की जगह सुरुचिपूर्ण बनाई गई कलात्मक अभिव्यक्तियाँ मिलेंगी. जो इस राज्य की संपन्न कला, रहन-सहन ,वेशभूषा आदि की जानकारी देती हैं.
सबसे पहले शुरुआत की गई 'सउरा पेंटिंग' से. एक नमूना देखिए
सउरा जाति भारत की प्राचीन जनजातियों में से एक है. ओडिषा की इस जनजाति द्वारा बनाई जाने वाली इस चित्रकला को सउरा पेंटिंग के नाम से जाना जाता है. यह चित्रकला इनके जीवन का झरोखा हैं. जिनमें उनकी विविध अभिव्यक्ति देखने को मिलती हैं. यह चित्रकारी महाराष्ट्र की वरली चित्रकारी से बहुत मिलती जुलती है. दूसरे शब्दों में यह चित्रकला सउरा जाति के विश्वास और दर्शन का आईना हैं.
इतना सब कुछ कह जाती हैं भुबनेस्वर की ये अपरिचित दीवारें.
Labels:
ओडीषा भ्रमण....(1)
Wednesday, May 13, 2009
"हम तो मैया के"..................................
बेसन की सोंधी रोटी पर
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका- बासन
चिमटा फुंकनी जैसी माँ.....
...बीबी बेटी बहन पड़ोसन
थोड़ी-थोड़ी सी सब में
दिनभर एक रस्सी के उपर
चलती नटनी जैसी माँ.
निदा फ़ाज़ीली
ऐसी होती है माँ
जब मैं शाम को घर भींगता हुआ घर आया तो
भैया ने पूछा-
तुमने छाता क्यों नहीं लिया?
दीदी ने सलाह दी-
वर्षा ख़त्म होने तक रुक क्यों नहीं गये?
पिता ने चेतावनी दी-
जब ठंड लग जाएगी तभी तुम्हें समझ आएगी
पर माँ ने मेरे गीले बालों को सुखाते हुए कहा -
उफ़ मेरे बच्चे के घर आने तक क्या बारिश रुक नहीं सकती थी?
(अंतरजाल से संकलित)
माँ की ममता और दुलार से भींगे एस अनन्य स्रोत का सम्मान करते हुए 'मदर्स डे' की शुरुआत प्राचीन काल में ग्रीक और रोमन काल में हुई थी. पर इस दिन को विधिवत मनाने की प्रथा अमेरिका ने शुरू की. इस दिन को यादगार बनाने का श्रेय जूलिया वार्ड हौवे और अन्ना जार्विस को जाता है.
1872 में जूलिया वार्ड हौवे एक सशक्त लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रभावी युद्धगान कवि के रूप में उभरी थीं. उन्होंने मदर्स डे मनाने की गुज़ारिश हर माँ से की.दूसरी ओर अन्ना जार्विस ने अपनी माँ अन्ना मेरी रीव्स जार्विस के विचारों से प्रेरित होकर ' मदर्स डे' मनाने की सिफारिश आम जनता से की.
1911 तक अमेरिका के अधिकांश राज्य इस दिन को मनाने लगे. 8 मई 1914 को प्रेसिडेंट वुद्राव विल्सन ने हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को 'मदर्स दे ' मनाने की घोषणा की . आज इसे अमेरिका ही नहीं ब्रिटेन,इंडिया,डेनमार्क,फिनलैंड,इटली,टर्की,आस्ट्रेलिया,मेक्सिको,कनाडा,चीन,,जापान और बेल्जियम आदि में मनाया जाने लगा है.
कहते हैं कि जब भगवान को ऐसा लगा क़ि वह हर जगह उपस्थित नहीं रह सकता तो उसने माँ को गढ़ा. एक चीनी कहावत के अनुसार हर माँ की नज़र में उसका ही बच्चा सबसे सुंदर होता है.सच ही तो है. माँ और उसकी संतान के मध्य यह रिश्ता पवित्र और शर्तों की सीमाओं से परे है.यह हम और आप सबके दिल में बसा है. माँ की नज़र में हम हमेशा बच्चे ही रहते हैं.
नादानी में कभी -कभी हमें माँ का दुलार बंधन सा प्रतीत होने लगता है.जब तक हमें सत्य का अहसास होता है तब तक देर हो चुकी होती है. ऐसी अमूल्य शरणास्थली का महत्त्व नकारिये मत. इस अनोखे बंधन का सम्मान कीजिए.
स्कूल में शिवपूजन सहाय की रचना 'देहाती दुनिया' के कुछ अंश पढ़ाए गए थे. जिसमें लेखक ने अपने बचपन का रेखाचत्र आँकते हुए माँ की स्नेहमयी छवि इन शब्दों में उतारी थी ..........'हम तो मैया के आँचल में, करुणा के क्रोड़ में, ममता की मंजूषा में, वात्सल्य की वाटिका में, स्नेह के सुख सदन में सोए पड़े थे.'
एक क्षण को आँखें मूँद कर इन शब्दों को दुहराइए. पहुँच गये न माँ के आँचल में.
देर से ही सही पर आप सबको मदर्स डे की मुबारकबाद
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका- बासन
चिमटा फुंकनी जैसी माँ.....
...बीबी बेटी बहन पड़ोसन
थोड़ी-थोड़ी सी सब में
दिनभर एक रस्सी के उपर
चलती नटनी जैसी माँ.
निदा फ़ाज़ीली
ऐसी होती है माँ
जब मैं शाम को घर भींगता हुआ घर आया तो
भैया ने पूछा-
तुमने छाता क्यों नहीं लिया?
दीदी ने सलाह दी-
वर्षा ख़त्म होने तक रुक क्यों नहीं गये?
पिता ने चेतावनी दी-
जब ठंड लग जाएगी तभी तुम्हें समझ आएगी
पर माँ ने मेरे गीले बालों को सुखाते हुए कहा -
उफ़ मेरे बच्चे के घर आने तक क्या बारिश रुक नहीं सकती थी?
(अंतरजाल से संकलित)
माँ की ममता और दुलार से भींगे एस अनन्य स्रोत का सम्मान करते हुए 'मदर्स डे' की शुरुआत प्राचीन काल में ग्रीक और रोमन काल में हुई थी. पर इस दिन को विधिवत मनाने की प्रथा अमेरिका ने शुरू की. इस दिन को यादगार बनाने का श्रेय जूलिया वार्ड हौवे और अन्ना जार्विस को जाता है.
1872 में जूलिया वार्ड हौवे एक सशक्त लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रभावी युद्धगान कवि के रूप में उभरी थीं. उन्होंने मदर्स डे मनाने की गुज़ारिश हर माँ से की.दूसरी ओर अन्ना जार्विस ने अपनी माँ अन्ना मेरी रीव्स जार्विस के विचारों से प्रेरित होकर ' मदर्स डे' मनाने की सिफारिश आम जनता से की.
1911 तक अमेरिका के अधिकांश राज्य इस दिन को मनाने लगे. 8 मई 1914 को प्रेसिडेंट वुद्राव विल्सन ने हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को 'मदर्स दे ' मनाने की घोषणा की . आज इसे अमेरिका ही नहीं ब्रिटेन,इंडिया,डेनमार्क,फिनलैंड,इटली,टर्की,आस्ट्रेलिया,मेक्सिको,कनाडा,चीन,,जापान और बेल्जियम आदि में मनाया जाने लगा है.
कहते हैं कि जब भगवान को ऐसा लगा क़ि वह हर जगह उपस्थित नहीं रह सकता तो उसने माँ को गढ़ा. एक चीनी कहावत के अनुसार हर माँ की नज़र में उसका ही बच्चा सबसे सुंदर होता है.सच ही तो है. माँ और उसकी संतान के मध्य यह रिश्ता पवित्र और शर्तों की सीमाओं से परे है.यह हम और आप सबके दिल में बसा है. माँ की नज़र में हम हमेशा बच्चे ही रहते हैं.
नादानी में कभी -कभी हमें माँ का दुलार बंधन सा प्रतीत होने लगता है.जब तक हमें सत्य का अहसास होता है तब तक देर हो चुकी होती है. ऐसी अमूल्य शरणास्थली का महत्त्व नकारिये मत. इस अनोखे बंधन का सम्मान कीजिए.
स्कूल में शिवपूजन सहाय की रचना 'देहाती दुनिया' के कुछ अंश पढ़ाए गए थे. जिसमें लेखक ने अपने बचपन का रेखाचत्र आँकते हुए माँ की स्नेहमयी छवि इन शब्दों में उतारी थी ..........'हम तो मैया के आँचल में, करुणा के क्रोड़ में, ममता की मंजूषा में, वात्सल्य की वाटिका में, स्नेह के सुख सदन में सोए पड़े थे.'
एक क्षण को आँखें मूँद कर इन शब्दों को दुहराइए. पहुँच गये न माँ के आँचल में.
देर से ही सही पर आप सबको मदर्स डे की मुबारकबाद
Labels:
मेरी अनुभूतियाँ
Friday, May 8, 2009
दीपक डेब्रॉयल एक सशक्त अभिनेता
अपनी पिछली पोस्ट "शौर्य" में मैने परदे पर उभरते नवोदित कलाकार दीपक डेब्रॉयल की चर्चा की थी. आइए इस कलाकार के अभिनय के सफ़र के पन्ने पलटें.
दीपक पौड़ी गढ़वाल के बाशिंदे हैं. इन्होंने अपने अभिनय के कैरियर की शुरुआत 1994 में प्रमुख नाट्य निर्देशक अरविंद गौर के साथ की थी. श्री गौर के निर्देशन में दीपक जी के प्रमुख नाटक रहे तुगलक़, अंधा युग, रक्त कल्याण, कोर्ट मार्शल... आदि. छह वर्षो'अस्मिता ' से जुड़े रहने के बाद ,दीपक को एक वर्ष चर्चित निर्देशक पंडित एन.के.शर्मा की छत्रछाया में कई महत्वपूर्ण नाटकों का अंग बनाने का अवसर मिला जैसे- 'आओ साथी सपने देखें', 'हमार बाबूजी की छतरी' और' अक्सर मैने सोचा है.'
किंतु फिल्मों में दीपक की पहचान फिल्म 'ओंकारा' में सैफ अली को खलनायक बनाने वाले रज्जो तिवारी के रूप में पहली बार हुई. इस पात्र को पर्दे पर खूबसूरती से निभाने के लिए फ़िल्मफ़ेयर का विशेष अभिनय प्रदर्शन अवार्ड मिला.
हाँलाकि दीपक की सबसे पहली फिल्म विशाल भारद्वाज की 'मक़बूल' है,जिसमें उन्होंने कोई संवाद बोला ही नहीं था. किस्सा यूँ है कि जब दीपक विशाल जी के पास काम माँगने पहुँचे तब तक सभी पात्रों का चुनाव किया जा चुका था. सिर्फ़ एक पात्र ऐसा था जिसके लिए चुना अभिनेता सेट पर नहीं पहुँचा था. यही पार्ट विशाल भारद्वाज ने दीपक को दिया. सात वर्षों के रंगमंच के अनुभव के बावज़ूद दीपक ने इस संवाद विहीन चरित्र को निभाने का फ़ैसला किया. विशाल जी जैसे काबिल निर्देशक के साथ काम करना उन्होंने अपना एक सकारात्मक कदम माना. जब मक़बूल फिल्म रिलीज़ हुई तो दीपक ने अपने पिता को फ़ोन कर इस नई सफलता की सूचना अपने पिता को दी .उनके पिता अपने दफ़्तर के सभी सहकर्मियों सहित फिल्म देखने पहुँचे. कहना न होगा कि अपने अनुभवी पुत्र का संवाद विहीन अभिनय उन्हें अपने सहकर्मियों के सम्मुख शर्मिंदा के रसातल में डुबो गया. उनके मित्रों ने उनका ढाढ़स भी यह कहते हुए बँधाया कि 'फिल्म में दिखना भी बड़ी बात है'. क्षुब्ध पिता ने फ़ोन पर अपने पुत्र को ज़ोरदार डॉंट लगाई. कहा -'ऐसे बात कर रहा था जैसे की खुद ही मक़बूल हो'.दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँक कर पीता है. इसीलिए जब 'ओंकारा' रिलीज़ हुई तो दीपक के पिता अकेले ही फिल्म देखने गए. जब दीपक के रोल 'तिवारी' की चर्चा आम होने लगी तब वे पूरे दफ़्तर के लोगों को फिल्म दिखाने ले गये.
दीपक के अभिनय कौशल को ' स्टूडियो 18 'की युद्ध पर बनी फिल्म '1971' के लिए भी सराहा गया. उन्होंने अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गुलाल' ,राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'दिल्ली 6' ओए विशाल भारद्वाज की 'द ब्लू अम्ब्रेला' में भी काम किया है. उनकी कुछ आने वाली फिल्मों हैं- कुंदन शाह की 'मुंबई कटिंग' और बेला नेगी की 'दाँये या बाएँ'. बस मज़ा लेते रहिए दीपक के अभिनय के जौहर का.
अब आप 'ओंकारा' के इस मशहूर गीत में सैफ के साथ थिरकते एवम् सिगरेट फूँकते दीपक को पहचानें.
More Related Videos
Labels:
कुछ फिल्मों की
Tuesday, May 5, 2009
शौर्य
एक आम भारतीय होने के नाते फिल्में देखने का नशा मेरे खून में है.स्कूल में ना जाने कितने लंच-ब्रेक फिल्मों की कहानी किश्तो में सुनते-सुनाते गुज़री. हर फिल्म मेरे लिए एक नई कहानी थी. मनोरंजन के इस इकलौते साधन का आनंद अनूठा था. समय बीता और आया कलात्मक फिल्मों का दौर जैसे- रुका हुआ फ़ैसला, पार, adhaarashilaa..............आदि..आदि. इन फिल्मों के संवादों का एक-एक ज़ुमला हम बड़ी तन्मयता से सुनते थे. टी.वी. के निर्माता जे. एल. बेयर्ड. जी के प्रति हमारा सम्मान दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया.
मेरी दृष्टि में वर्तमान काल हिन्दी फिल्मों का स्वर्णकाल है. आज ऐसे कई निर्देशक ऐसी फिल्में बनाने में सक्षम हैं जो वे अपने आत्मिक संतोष के लिए बना रहे हैं. सबसे खुशी की बात यह है कि ऐसी फिल्मों की लंबी कतार लगी हुई है. फिल्म-प्रेमियों को सजग रहना पड़ता है.
कई फिल्में हॉल तक पहुँच नहीं पातीं. हाल में ही मैंने एक फिल्म देखी " शौर्य". यह फिल्म 2008 में बनाई गई है. इस फिल्म के निर्देशक हैं समर ख़ान. फिल्म एक वकील और एक सैनिक के शौर्य अर्थात वीरता की कहानी है जो सत्य के कुरूप चेहरे को देख अपनी आँखें नहीं बंद कर लीं बल्कि अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए. समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया.
फिल्म की कहानी का रेखाचित्र कुछ ऐसा है- श्रीनगर में नियुक्त कप्तान ज़ावेद ख़ान (दीपक डोब्रियाल) पर अपने सहयोगी की हत्या करने का इल्ज़ाम लगाया है . मेजर सिद्धांत (राहुल बोस) अपने प्रिय मित्र मेजर आकाश (ज़ावेद ज़ाफ़री) के कहने पर बड़ी अनिच्छा से ज़ावेद ख़ान के सरकारी वकील बनने को तैयार हो जाते हैं. मेजर सिद्धांत एक पत्रकार काव्या शास्त्री (मिनिशा लांबा ) से मिलने के बाद केस में दिलचस्पी लेते हैं. केस के अभियुक्त ज़ावेद ख़ान कुछ भी कहने को तैयार नहीं होते. सिद्धांत तफ्तीश के दौरान कई पदकों के विजेता ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह (के. के. मेनन ) से मिलते हैं. रुद्र प्रताप की दुनिया की परिभाषाएँ अलहदा और दिल को दहला देने वाली हैं. सिद्धांत की सत्य की तलाश ब्रिगेडियर को कटघरे तक पहुँचा देती है. ज़ावेद ख़ान निर्दोष सिद्ध होता है.
फिल्म के गीतकार जावेद अख़्तर और संगीतकार अदनान सामी हैं. के. के मेनन और राहुल बोस और दीपक डोब्रियाल ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के प्रति न्याय किया है. फिल्म का कथानक भी प्रभावी है. सब कुछ ठीक था जब तक मैंने 1992 में बनी हौलिवुड फिल्म "ए फ़्यू गुड मेन" नहीं देखी थी.
शौर्य इस हौलिवुड फिल्म से प्रेरित होकर ही बनाई गई है. दिल यह देखकर थोड़ा छोटा अवश्य हो गया. फिर भी फिल्म सशक्त है. राहुल बोस पर फिल्म का निर्देशन हथियाने की तोहमत भी लगाई गई थी. जिसे उन्होंने पूर्णतया झूठा बताया. अंततः मेरी राय में फिल्म अच्छी है ज़रूर देखें.
प्रस्तुत है फिल्म का ट्रेलर-
Labels:
कुछ फिल्मों की
Subscribe to:
Posts (Atom)