विश्व व्यस्क दिवस के अवसर पर एक भेट
दादा दादी सबको प्रणाम हमारा
नाना नानी सबको सलाम हमारा
आओ सब मिल कर खेले दिन सारा
छोटे छोटे बच्चे हम छोटी छोटी आशा
छोटे छोटे सपने है छोटी परिभाषा
आओ न हमारे साथ बच्चे बन जाओ
मामा मामी सबको सलाम हमारा
चाचा चाची सबको सलाम हमारा
आओ सब मिल कर खेले दिन सारा
जब भी मनवानी हो माँ से कोई बात
पकड़े हम दादा दादी करे उनसे बात
आँखे जो दिखाए उन्हें माँ भी जाये मान
मौसा मौसी सबको सलाम हमारा
फूफा फूफी सबको सलाम हमारा
आओ सब मिल कर खेले दिन सारा
गोद मै तुम्हारी है खानी सुनना
बड़े बड़े सपने साकार करना
गलती जो हुई तो हमें माफ़ करना
काका काकी सबको सलाम हमारा
ताई ताया सबको सलाम हमारा
आओ सब मिल कर खेले दिन सारा
आपके हमारे ऊपर बड़े अहसान
हमै आप पर है बड़ा अभिमान
आपकी ही छाया मै फूले फले हम
दादा दादी सबको प्रणाम हमारा
नाना नानी सबको सलाम हमारा
आओ सब मिल कर खेले दिन सारा
Wednesday, October 3, 2007
Labels:
मेरी अनुभूतियाँ
Subscribe to:
Posts (Atom)