Friday, March 9, 2007

"हालत नौनिहालों की"का मंचन


मुझे यह बताते हुए बहुत ही खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है कि ब्लाग की दुनिया कितनी हसीन और उपयोगी है। मैंने परिचर्चा में रत्ना जी से गुजारिश की थी कि वो बच्चों के लिए उनके जीवन से संबंधित एक गीत लिखें।

न कोई तगादा न मनौवल। रत्ना जी ने मुझसे समय परिधि माँगी। मैं इंतजार कर रही थी। उन्होंने जो लिखा आप सबको विदित है.पर मेरी सोचिए मैं तो खुशी से झूम उठी.अपने स्कूल के Parents day के समारोह के लिए एक कार्यक्रम का जिम्मा खुशी॑-खुशी ले लिया।
जब मैंने कविता पढकर अपनी सुपरवाइजर को सुनाई तो उन्होंने फट अपनी बंदूक तानी और हमारे उमंग के फूलते गुब्बारे को पिचका डाला. कहने लगीं आप समझती हैं कि हम बच्चों को प्रताड़ित करते हैं? माना कि कविता अच्छी है पर आप ...

मैं मानने को तैयार नहीं थी.उन्होंने मुझे एकेडमिक सुपरवाइजर के पास भेजा.जो कि हिन्दी की शिक्षिका हैं.उन्होंने कविता पढी और बहुत खुश हुईं। कहा कविता तो बड़ी अच्छी है, पर जब एक बार सबके मन में संशय है कि यह कविता विद्यालय के खिलाफ है तो आप इसे उसी अनुरूप बनाइए।
अब तो बात वैसी ही थी चौबे चले छब्बे बनने और दूबे बनकर आ गए। में घबराई मैंने तुरंत रत्ना जी को लिखा कि अगर वो कुछ फेर बदल कर सकें। हालाकि हमारे पतिदेव ने कहा भी कि किसी की भलमनसाहत का फायदा तो मत उठाओ। पर जी हमारे तो हाथ पैर फूले हुए थे।सो हमने डरते डरते अपनी प्रार्थना रत्ना जी तक पहुँचाई। पर विद्यालय में आलम ये था कि तगादे होने लगे। मैंने कहा मैं इसकी जगह कोई नाच करा दूँगी। हमारा सर ओखली में फँसा था ।

हमने कुछ कोशिश की और इस गीत कुछ फेर बदल किया । 48 बच्चों को लेकर भाँगड़ा शैळी में इस गीत को ढाला गया । बच्चों को इसे करने में बड़ा मजा आया। सबने रत्नाजी की पंक्तियों को बहुत सराहा। सब मुझसे यही पूछ रहे थे कि क्या मैं उन्हें पहले से जानती थी? यह सब कमाल था ई -परिवार का। मैं रत्नाजी को एक बार फिर से धन्यवाद देना चाहूँगी जिनके चलते यह कार्यक्रम संभव हो सका।
गीत में जो थोड़ा फेर बदल किया गया वो इस प्रकार है।


समवेत
सुनो हालत हम मतवालों की
इस देश के नौनिहालों की
हम दिल का हाल होए
हम दिल का हाल सुनाते हैं
तुम्हें अपनी बात बताते हैं

लड़के
हम जरा सा बस तुतलाए थे
माँ ने ढेरों सबक रटाए थे
यहाँ बोलना तक जंजाल हुआ
बचपन का बुरा हाल हुआ

लड़कियाँ
ओऽऽऽमाँ ने अपना धरम निभाया है
तुम्हें सही जगह पहुँचाया है
बातों ही बातों में होयऽऽऽ
जीवन का सबक सिखाया है
बचपन खुशहाल बनाया है

लड़के
ओऽऽऽअभी चलना सीख न पाए थे
पापा स्कूल ले आए थे
यहाँ कदम बढाना होए
यहाँ बोलना तक जंजाल हुआ

लड़कियाँ
होऽऽऽ
तुम डगमग करते आए थे
यहाँ ढेरों साथी पाए थे
यहाँ खेल खिलौने पाए थे
मस्ती में समय बिताया है
बचपन खुशहाल बनाया है

लड़के
ओऽऽऽजब भोर के सपने आते हैं
माँ बाप झिंझोड़ जगाते हैं
यहाँ सपन सलोना होए
यहाँ सपनों का अकाल हुआ
बचपन का बुरा हाल हुआ

लड़कियाँ
ओऽऽऽजो सोवत है सो खोवत है
जो जागत है सो पावत है
झूठे सपने हम क्यो देखें
पढ लिख उनको साकार करें

लड़के
ओऽऽसंध्या को खेल न पाते हैं
हम होमवर्क निपटाते हैं
यहाँ खेलना भी इक ख्याल हुआ
बचपन का बुरा हाल हुआ

लड़कियाँ
ओऽऽऽतुम मत भूलो कर्त्तव्यों को
अपने सारे दायित्वों को
ये देश है अपना होय
कुछ करो नया दिखलाओ तुम
इस देश को आगे बढाओ तुम


बिग बॉस

पिछले कई सप्ताहों से मैं यह सीरियल देखती आ रही थी।मनुष्य की भावनाओं का मनोवैज्ञानिक अध्ययन करने का बड़ा ही रुचिकर माध्यम देखने को मिला। राखी सावंत के व्यवहार ने आधुनिक समाज के बदलते तेवर का सीधा सपाट खुळासा कर डाला। कामयाबी की खोज में कुछ भी करने को तैयार युवा ईमानदारी की दुहाई देते दिखे। रवि भैया अपनेआप को ही कर्ता धर्तामानते रहे। रूपाली जी दूसरों की निगाह में अच्छा बनने के लिए सबके पैर दबाती दिखीं। अनुपमा और आर्यन की टूटी जोड़ी दर्शकों को स्तब्ध कर गई। आम आदमी अचानक सोचने को मजबूर हो गया कि हम क्या इतने बनावटी हो गये हैं?सहजता हमसे सिमट कर दूर जा रही है। हमें उसे वापस लाना होगा।